यवतमाल

Published: Jun 27, 2020 02:41 AM IST

कोरोना महामारीदारव्हा, वणी, नेर में बढ़े संक्रमित

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

यवतमाल. जिले के दारव्हा, नेर, वणी और पुसद में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है. इसके चलते यहां के लोगों में भय व्याप्त है. अब तक दारव्हा में कोरोना के 44 मरीज, नेर में 32 जबकि वणी में 6 संक्रमित मरीज पाए गए हैं. इसके चलते लोगों को भारी झटका लगा हैं. जिस क्षेत्र में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज पाए गए हैं. उसे प्रशासन की ओर से सील किया गया है. हालांकि बढ़ती मरीजों की संख्या से खौफ भी बढ़ रहा है.

कलेक्टर ने किया पुसद का दौरा
जिलाधिकारी एमडी सिंह ने पुसद तहसील के मौजा धुंडी, शहर मालीपुरा और वसंतनगर इन तीन प्रतिबंधित क्षेत्रों का दौरा किया. इसके साथ ही स्थिति का जायजा लिया. धुंडी गांव में 555 परिवार हैं और यहां स्वास्थ्य विभाग के आठ दस्ते कार्यरत है. पुसद शहर के मालीपुरा और वसंतनगर के लिए भी चार-चार दस्ते बनाए गए हैं. उन्होंने अपना कार्य भी शुरू कर दिया है.