यवतमाल

Published: Jul 11, 2021 11:24 PM IST

Rising Priceमहंगाई ने बिगाड़ा खर्च का बजट, आम आदमी का जीना हुआ दूभर

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

यवतमाल. कोरोना महामारी के संकटकाल में महंगाई की मार ने आम लोगों का जीना दूभर कर दिया है. बार-बार पेट्रोल और खाद्य तेलों के दामों के साथ सिलेंडर, दाल, सब्जी की दरों में भी बढ़ोत्तरी हो रही है, जिसके चलते आमजन का पसीना छूट रहा है. महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है.

क्षेत्र में लाकडाउन की वजह से लोग बेरोजगार हैं. आय के सारे साधन बंद है, ऐसे में बढ़ती महंगाई ने सभी को परेशान कर रखा है. दिनोंदिन बढ़ती महंगाई ने लोगों के लिए नई मुसीबत खड़ी कर दी है. बढ़ती महंगाई के कारण निम्न व मध्यम वर्ग के लोगों का जीना मुहाल हो गया है. पेट्रोल, डीजल के साथ घरेलू गैस की कीमतें लगातार आसमान छू रही हैं. अब दाल व सब्जियों की कीमतें भी बढ़ गई हैं. इससे आम आदमी के घर का बजट बुरी तरह गड़बड़ाने लगा है. 

पेट्रोल, डीजल व गैस हुई महंगी 

हर चीज पर महंगाई का रंग चढ़ने से लोगों की टेंशन बढ़ती जा रही है. इन सब में सबसे ज्यादा परेशान करने वाला खाद्य तेल है, जो आमजन के लिए सिरदर्द बना हुआ है. किस तरह से घर चलाएं यह उनके समझ के बाहर होता जा रहा है. कोरोना की मार से घायल आम आदमी की कमर को महंगाई तोड़ने को तैयार है.