यवतमाल

Published: Apr 10, 2022 11:01 PM IST

Memorandumआपात्कालीन लोडशिडिंग से सिंचाई की समस्या, ग्रामस्थों ने दिया महावितरण को ज्ञापन

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

 नेर. तहसील के मांगलादेवी के महावितरण कंपनी से बडे पैमाने पर बिजली की सेवा खंडित कर रहे है आपत्कालीन लोडशेडिंग से  दिन रात बिजली अपूर्ति खंडित किया जाए रहा है. जिसके चलते  किसानों को परेशाानियों का सामना करना  पड रहा है. बिजली की अपूर्ति सूचारू रूप से शुरू करने की मांग को लेकर मागलादेवी के ग्रामस्थाों ने महावितरण को ज्ञापन सौपा.

मांगलादेवी परिसर में पिछले सप्ताह से लगातार बिजली की अपूर्ति खंडित की जा  रही है. इस वजह से नागरिक व किसान परेशान है. लगातार बिजली अपूर्ति खंडित होने की वजह से सिंचाई की समस्या निर्माण हो गई है. साथ ही व्यावसायिक व नागरिकों विविध प्रकार की समस्याओं से गुजरा पड रहा है.

बिजली महावितरण कंपनी ने बिजली की अपूर्ति सुचारू रूप से शुरू कर लोडशेडिंग बंद करने की मांग  को लेकर ग्रामस्थों ने सहाय्यक अभियंता रितेश पोयाम को ज्ञापन सौपा. इस समय भरत पिसे, अवधूत उघडे, रूपेश कुर्जेकर, परमानंद पिसे, हरीश लांजेकर, हरिभाऊ पिसे, धनराज लांजेकर, रामपाल इंगले, विपुल खिवसरा, देवानंद कुमरे, प्रवीण खिवसरा, रवी लाजेकर, रघुनाथ कांबली, फकिरा सरडे, राजू गोल्हर समेत अन्य ग्रामस्थ उपस्थित थे.