यवतमाल

Published: Sep 10, 2020 12:08 AM IST

यवतमालकोविड केयर सेंटर्स में सुविधाओ का अभाव, एसडीओ को सौंपा ज्ञापन

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

वणी. तहसील मे कोरोना मरीजो की संख्या बढती जा रही है. जिसेसे उनके उपचार और समुपदेशन के लिए परसोडा मे कोविड केयर सेंटर मे सुविधा न होने से मरीजो को असुविधाओ का सामना करना पड रहा है. यहा पर स्वच्छता गृह की भी दिक्कत है. मरीजो को बुनियादी सुविधाए भी नही मिल पा रही है. इस आशय का ज्ञापन वणीवासियो ने एसडीओ को मंगलवार को सौंपा है. मरीजो की बढती संख्या देख वणी शहर के बाहर के स्कूल, महाविद्यालय के भवन या भालर टाउनशीप का वेकोलि गेस्ट हाउस कोविड केयर सेंटर के लिए कब्जे मे ले ऐसा सुझाव भी इस ज्ञापन मे दिया गया है.

इस संदर्भ मे यह ज्ञापन जिलाधिकारी एम. डी. सिंह के पास भेजने का अनुरोध भी ज्ञापन सौंपनेवालो ने किया है. उसी प्रकार परसोडा कोविड केयर सेंटर मे बुनियादी सुविधा उपलब्ध करा देने की मांग की गई है. यही नही यहा के कोविड केअर सेंटर के पलंगो पर ढंग की गद्दीया नही. कई गद्दीयो के उपर चादर नही है. गंदगी का आलम है. सेंटर के लिये लाखो रूपये अनुदान दीया जा रहा है तो फीर यह राशी कहा खर्च की जा रही है. ज्ञापन सौंपनेवालो मे जयसिंग गोहोकार, राजाभाउ बिलोरीया, विजया आगबत्तलवार, सविता ठेपाले, वैशाली तायडे, मंदा दानव, वर्षा बांडे, शोभा बिरूडवार, बबीता पिंपळशेंडे, निर्मला मगरे, रामकृष्ण वैदय समेत अन्य लोग उपस्थित थे.