यवतमाल

Published: Oct 10, 2021 11:57 PM IST

Legal Awareness Campगणेशपुर में कानूनी जागरूकता शिविर

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

मुकुटबन. अमृत महोत्सव के अवसर पर, महात्मा गांधी जयंती से नेहरू जयंती तक, लगातार 44 दिनों तक, झरी जामणी तहसील में विभिन्न जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए. तहसील के न्यायालय द्वारा रविवार को गणेशपुर (खडकी) में ग्रामपंचायत कार्यालय में कानून विषयक शिविर का आयोजन किया गया.

कार्यक्रम की अध्यक्षता सिविल जज झरी जामणी भूषण वाढई ने की और मुख्य अतिथि मुकुटबन पुलिस स्टेशन के थानेदार अजीत जाधव, एड. मयूरेश ताड़शेट्टीवार, सरपंच शुभांगी लोडे, उप सरपंच अमोल आसुटकर, नेवारे और अदालत के कर्मचारी किसान दातारकर और नंदिनी आडे थे. कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष और अतिथियों ने मोटर वाहन कानूनों और विनियमों के साथ-साथ वरिष्ठ नागरिकों के अधिकारों और प्रचलित कानूनों पर विस्तृत मार्गदर्शन दिया.

शिविर में गोविंदा लोनगाडगे, नीलेश बेलेकार, राजू आसुटकर, लक्ष्मण येलादे, प्रवीण गोहने, पंकज पानघाटे और गणेशपुर गांव की महिलाएं और पुरुष शामिल हुए. परिचयात्मक भाषण राहुल बोथले ने दिया और धन्यवाद प्रस्ताव पुलिस पाटिल मंगेश बरडे ने दिया.