यवतमाल

Published: Jul 27, 2021 12:10 AM IST

Deprived of Rationराशन से कई लोग वंचित, तहसील कार्यालय पर लोगों ने दी दस्तक

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

यवतमाल. राशन दूकानों में महिला व पुरुषों का पॉश मशीन पर थम नहीं लगने से नागरिकों को राशन से वंचित रहना पड़ रहा है. गुरुदेव युवा संघ ने महिला समेत तहसील कार्यालय पर दस्तक दी. इस समय तहसीलदार नें समस्या के समाधान का आश्वासन दिया.

शहर में पिछले 3-4 महीनों से जरुरतमंद राशन से वंचित है. आज वृद्ध महिला को लेकर यवतमाल तहसील कार्यालय पर दस्तक देकर तहसीलदार कुणाल झाल्टे को ज्ञापन सौंपा गया. तत्काल राशन विभाग की ओर से अमल करने की मांग तहसीलदार कुणाल झाल्टे को ज्ञापन सौंपकर की गई.

जिसके बाद तहसीलदार झाल्टे ने संबंधित विभाग के अधिकारी को तत्काल कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. ज्ञापन देते समय जीजाबाई  नंदेश्वर, प्रेमिल आडे, चंद्रकला वाघमारे, आदी वृध्द महिला एवं पुरुष उपस्थित थे. 10 दिनों के भीतर जरूरतमंदों राशन दूकानों से अनाज नही मिलने पर तीव्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है.