यवतमाल

Published: Oct 05, 2023 11:17 AM IST

Maharashtra Crimeयवतमाल के 20 एकड़ के खेतों में उगाई 10 क्विंटल से अधिक भांग, 4 पर FIR

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

यवतमाल:  एक सनसनीखेज खबर के अनुसार, पुलिस ने महाराष्ट्र (Maharashtra) के यवतमाल (Yavatmal) जिले में लगभग 20 एकड़ कृषि भूमि पर भांग की खेती का पता लगाया और लगभग 30 लाख रुपये मूल्य की 10 क्विंटल से अधिक की प्रतिबंधित सामग्री जब्त की है।

वहीं अधिकारियों ने बीते गुरूवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भांग के पौधे महागांव तालुका के घोंसरा और बरगवाड़ी गांवों में 20 एकड़ में फैले छह अलग-अलग खेतों में कपास और अरहर की फसलों के बीच उगाए गए थे।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) पवन बंसोड़ ने बताया कि लगभग 25 लाख रुपये से 30 लाख रुपये मूल्य की करीब 10 से 12 क्विंटल भांग जब्त की गई है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।