यवतमाल

Published: May 30, 2020 11:40 PM IST

शहर स्वच्छ व सुंदर शहरसडक पर कचरा फेंकनेवाले पाच दुकानदारों को नप ने ठोंका जुर्माना

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

यवतमाल. उमरखेड शहर स्वच्छ व सुंदर शहर रखने के लिए नागरिकों ने अपने घर या दुकान का कचरा सडक पर ना फेंके, नहीं तो जुर्माने को सामना करना होगा, नगर परिषद द्वारा एक दल गठित किया है. 28 मई को पांच दुकानदारों से जुर्माना वसूलने की कार्रवाई की गई. जिससे सडक पर कचरा फेंकनेवालों में खलबली मच गई है. उमरखेड नगर परिषद शहर स्वच्छ अभियान में लाखों रुपए खर्च कर नागरिकों खतरे बचाने के लिए कार्य कर रहें है, फिर भी शहर के कुछ नागरिक व दुकानदार अपने घर व दुकान से निकलनेवाला कचरा घंटा गाडी में न डालते हुए सडक पर फेंक देते है. जिसपर अंकुश लगाने के लिए उमरखेड नगर परिषद स्वास्थ्य विभाग ने एक दल का गठन कर शहर के नागरिकों व दुकानदारों पर कार्रवाई की मुहिम चला रहें है.

मार्केट लाइन में सुबह, दोपहर व शाम ऐसे तीन बार कचरा जमा करने के लिए नगर परिषद विशेष मुहिम चलाकर घंटागाडी भेजी जा रही है. जिससे नागरिक व मार्केट के दुकानदारों को कचरा घंटागाडी में ही डालने का अनुरोध किया है, नहीं तो कार्रवाई को सामने जाना होगा, ऐसा भी नप मुख्याधिकारी चारुदत्त इंगूले समेत स्वास्थ्य निरीक्षक विशाल श्रीवास्तव ने किया है. शहर के पाच दुकानदारों पर प्रथम पांचसौ रुपए जुर्माने की कार्रवाई कर उन्हें फिर सडक पर कचरा न फेंकने का आवाह‍्न किया गया. कार्रवाई किए गए दुकानों में अजमेराबुट हाऊस, राजधानी शुज सेंटर, मकसूद किराणा,अपणा क्लॉथ सेंटर व आयोध्या ड्रायफ्रूट्स का समावेश है.