यवतमाल

Published: Jan 25, 2022 11:46 PM IST

Yavatmal Corona Update जिले में मिला ओमिक्रॉन का पहला संक्रमित; 124 कोरोना बाधित, कोरोना से एक की मौत

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

यवतमाल. यवतमाल जिले में आज 25जनवरी को ओमायक्रॉन वैरिएंट का पहला बाधीत पाया गया. जबकी कोरोना बाधीत 76 वर्षीय व्यक्ती की मौत हो गयी.जिले मे ओमायक्रॉन बाधीत मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन को सतर्क रहने और इसका संक्रमण न बढें इस लिहाज से आवश्यक उपाययोजनाएं अपनाने के निर्देश सरकारी स्तर पर दिए गए है.

इसी बीच जिले में बिते 24 घंटो में कोरोना के 124 मामलें पाए गए. जबकी 152 कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए. फिलहाल जिले में कोरोना के 1868 एक्टीव मरीज होने की जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गयी.इनमें जिले के बाहर के 1840 और बाहरी जिलों के 28 बाधीतों का समावेश है.77 कोरोना बाधितों कों कोविड सेंअर जबकी 1791 को होम आयसोलेशन में रखा गया है.

एैसी जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने दी.जिप. के स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज प्राप्त जानकारी के मुताबिक 24 घंटों में 1057 लोगों की जांच रिपोर्ट हासिल हुई, इनमें 124 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजीटीव मिली, जबकी 933 लोगों की रिपोर्ट नेगेटीवी आयी, जिले में अब तक 76023 कोरोना बाधीत मिले है,इनमें कुल 72365 कोरोना मुक्त हो चुके है.कोरोना ने जिले में बिते डेढ साल से कहर मचाते हुए 1790 कोरोना बाधीतों की जान ले ली है.

जिले में अब तक 8 लाख 12 हजार 749 कोरोना जांच की गयी है, इनमें 7 लाख 36 हजार 494 रिपोर्ट निगेटिव हासिल हुई, वर्तमान स्थिती में जिले का पॉजीटीवीटी दर 9.35 और दैनंदिन दर 11.73 जबकी मृत्यूदर 2.35 है.एैसी जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने दी.

एक की मिली ओमिक्रॉन पॉजीटीव रिपोर्ट

जिले में आज ओमिक्रॉन  बाधित पहला व्यक्ती मिला, जो परदेश से आया था.हर माह कोरोना पॉजीटीव आए हुए 100 नमुने दिल्ली और 30 नमुने पुणे में इस तरह 130 नमुने प्रयोशाला में जांच के लिए हर माह भेजे जा रहे है, इनमें 13 जनवरी को दिल्ली की लैब में भेजे गए नमुनों में एक रिपोर्ट ओमायक्रॉन पाजीटीव हासिल हुआ, एैसी जानकारी आज स्वास्थ्य विभाग ने दी.उपरोक्त वैरिएंट का पॉजीटीवी आया 28 वर्षीय मरीज विदेश से यवतमाल शहर में आया था, जांच के दौरान इस मरीज को कोरोना के हल्के लक्षण थे,हालांकी इस बाधित की प्रकृती अब पुरी तरह ठिक हो चुकी है.एैसी पृष्टी भी स्वास्थ्य विभाग ने की है.

जिले में कोरोना संक्रमीतों की बढती संख्या को ध्यान में लेकर नागरिक मास्क का ईस्तेमाल करें, बार बार हाथ धोएं, सुरक्षीत अंतर रखें, कोविड त्रिसुत्री का पालन कर कोरोना टिकाकरण पुरा कर नागरिक खुद का ध्यान रखें, एैसी जानकारी जिलाधिकारी अमोल येडगे ने दी है.