यवतमाल

Published: Aug 03, 2021 12:14 AM IST

Yavatmal Corona Updateपिछले 24 घंटे में सिर्फ 4 पॉजिटिव, 1 कोरोना मुक्त

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo : PTI

यवतमाल.  विगत 24 घंटों में जिले में 4 नये कोरोना पाजिटिव मिले है तो एक कोरोनामुक्त होने से उसे अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया.जिला परिषद स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार कुल 297 लोगों की रिपोर्ट प्राप्त हुई. इनमें से 4 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव होकर 293 की रिपोर्ट निगेटिव निकली है. जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 18 और जिले के बाहर दो इस प्रकार है. 

जिले में अबतक कुल पाजिटिव मरीजों की संख्या 72809 तो स्वस्थ होनेवालों की कुल संख्या 71005 हो गई है. जिले में कोरोना से अबतक कुल 1786 बाधितों की मौत हो गई है. पाजिटिव निकलनेवाले मरीजों में दिग्रस, महागांव, नेर व यवतमाल का प्रत्येकी एक-एक मरीज शामिल है.

जिले में अबतक 7 लाख 885 परीक्षण हुए होकर इनमें से 6 लाख 28 हजार 66 निगेटिव निकले है. वर्तमान में जिले का पाजिटिविटि रेट 10.39 होकर दैनिक पाजिटिविटि रेट 1.35 है तो मृत्युदर 2.45 है.        

जीएमसी, डीसीएचसी व निजी अस्पताल में 2150 बेड उपलब्ध: जिले के गर्वनमेंट मेडिकल कालेज, 11 डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर और 16 निजी कोविड अस्पतालों में बेडों की कुल संख्या 2174 है. इनमें से 24 बेड मरीजों के उपयोग में हैं और 2150 बेड उपलब्ध हैं. इनमें गर्वनमेंट मेडिकल कालेज में कुल 787 बेड में से 19 बेड मरीजों के उपयोग में है और 768 बेड शेष है, 11 डीसीएचसी में कुल 755 बेड में से 5 मरीजों के उपयोग में तो 750 बेड शेष एवं 16 निजी कोविड अस्पताल में कुल 632 बेड में से सभी 632 बेड शेष है. 

कोरोनावायरस रोगियों की दिन-प्रतिदिन बढ़ती संख्या को देखते हुए, नागरिकों को सरकार और प्रशासन के दिशानिर्देशों का पालन करना चाहिए. साथ ही नागरिकों ने अपनी प्रतिकार शक्ति बढाने के लिए टीकाकरण करने के साथ-साथ नियमित रूप से मास्क, सामाजिक दूरी, बार-बार हाथ धोना, भीड़ से बचना आदि को सख्ती का पालन किया जाना चाहिए, ऐसा आवाह‍्न जिलाधिकारी ने किया है.