यवतमाल

Published: Feb 01, 2024 11:44 PM IST

Plastic seizedYavatmal News: प्लास्टिक विरोधी मुहिम से व्यापरियों में दहशत, 1.5 क्विंटल प्लास्टिक जब्त, 35000 रुपए जुर्माना वसूल

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम

यवतमाल. राज्य सरकार द्वारा प्रतिबंधित प्लास्टिक पन्नी और कैरी बैग समेत इसी तरह के डिस्पोजल वस्तु विक्रेताओं के खिलाफ लगातार दूसरे दिन, यवतमाल नगर परिषद की प्लास्टिक विरोधी टीम ने दंडात्मक कार्रवाई की. शहर में आमतौर पर बाजार में बेची जाने वाली लेकिन कानूनी रूप से प्रतिबंधित लगभग 1.5 क्विंटल प्लास्टिक को जब्त कर लिया गया और 35,000 रुपये का जुर्माना वसूला गया. प्रतिबंधित प्लास्टिक बेचने वाले व्यापारियों को सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई है.

मुख्य कार्यकारी अधिकारी व प्रशासक दादाराव दोल्हारकर के आदेशानुसार स्वास्थ्य विभाग के निरीक्षक राहुल पलसकर व प्रफुल्ल जनबंधु तथा उनके अधीनस्थ प्रदीप बोपचे, पवन ठाकरे, जयवंत राऊत, मंगल डोंगरे आदि ने पुलिस के संरक्षण में यह कार्रवाई की. उक्त कार्रवाई टीम ने शहर की मुख्य सब्जी मंडी से निरीक्षण शुरू किया. इस बीच, टीम ने दत्त चौक से दाते चौक और आर्णी रोड से सत्यसाईं ज्योत मंगल कार्यालय तक मुख्य सड़क पर कई प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया. दोषी पाए गए गुजरात सेल्स, माई एजेंसी दत्त चौक, जाधवानी किराना वीर वामनराव चौक, दाते चौक के अलंकार जनरल्स, जगदीश किराना, कुणाल एजेंसी, वैष्णवी जनरल्स आदि पर  5-5 हजार का जुर्माना लगाया गया और कुल 35 हजार रुपए वसूले गए.

दारव्हा में 300 किलो प्लास्टिक जब्त 

स्वच्छ भारत अभियान एवं मेरी वसुंधरा अभियान के तहत 31 जनवरी को नगर परिषद दरव्हा की उड़ान दस्ते ने प्लास्टिक बैग, थर्माकोल, ई. वस्तु की लगभग 300 किलोग्राम सामग्री मुख्यधिकारी विट‍्ठल केदार के निर्देश के तहत जब्त की. इसी प्रकार व्यापारी, फल-सब्जी-दूध विक्रेता, अनाज विक्रेता प्रतिबंधित प्लास्टिक वस्तुओं का उपयोग न करें तथा नागरिक घर से निकलते समय कपड़े या जूट के थैले का उपयोग करें ऐसी जनजागृति उड़ान दस्ते के माध्यम से की.