यवतमाल

Published: Feb 02, 2022 11:12 PM IST

Rooster Fight Marketयरमल व भानसरा क्षेत्र के मुर्गाबाजार पर पुलिस का छापा, 13 आरोपियों से 6 लाख का माल जब्त

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

आर्णी. तहसील के यरमल व भानसरा जंगल क्षेत्र के खेत परिसर में शुरू मुर्गाबाजार पर पुलिस ने छापामार कार्रवाई की. इस कार्रवाई में पुलिस ने 13 दुपहिया सहित 6 लाख रुपयों का माल जब्त किया. वहीं 13 आरोपियों को हिरासत में लिया.

मिली जानकारी के अनुसार आर्णी पुलिस थाने के पीआई पितांबर जाधव को गुप्त सूचना मिली थी कि यरमल व भानसरा जंगल क्षेत्र के खेत परिसरों में मुर्गाबाजार चल रहा है और जमकर सट्टा खेला जा रहा है.  जिसके बाद थानेदार पितांबर जाधव, पीएसआई पवार ने थाने के अन्य कर्मचारियों के साथ मिलकर जाल बिछाकर छापामार कार्रवाई की.

इस समय 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. इनमें  अंकुश भारत न्याती, लोकचंद फकिरा चव्हाण, रजेंद्र धोटे, अंकुश आडे, रमेश राठोड, गणेश दंडाजे, शेख सत्तार शेख गफ्फार, पवन राठोड, विनोद पेंदोर, बलवंत गावडे, ज्ञानेश्वर चव्हाण, अंकुश लढे, कैलास आडे का समावेश है. आरोपियों के पास से 74 हजार 500 रुपए मूल्य के 9 मोबाइल,  नगद 14920 रुपए, एक मुर्गा व 13 दुपहिया सहित 6 लाख 42 हजार 20 रुपयों का माल जब्त किया गया.