यवतमाल

Published: Dec 16, 2020 09:15 PM IST

यवतमालतहसील के 73 ग्रापं की मतदान सूची प्रकाशित, आचार संहिता जारी

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

महागांव. चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है क्योंकि महागांव तहसील में 73 ग्राम पंचायत चुनावों की मतदाता सूचियां हैं, जो हाल ही में मई, अगस्त और सितंबर के महीनों में समाप्त हो गई हैं. अब टांडे वाडे और गवागांव में राजनीतिक माहौल गर्म हो रहे हैं और नेता पैनल के मिलान में लगे हुए हैं. वर्तमान में, तहसील कार्यालय को विभिन्न दस्तावेजों के लिए एक मेले का स्वरूप प्राप्त हुआ है. अंतिम वार्ड वार मतदाता सूची 14 दिसंबर को जारी की गई थी, ऐसी जानकारी तहसीलदार नामदेव इसलक ने दी. 

काली दौ, वडद, हिवरी, कासोळा, चीचपाड, आमणी बु, कलगाव, टेम्भी, घाणमुख, मुडाणा, वागद ई, चिल्ली ई, राहुर, दगडथर, उटी, कौडगाव, गुंज, वेणी, बेलदरी, पिंपलगाव ई, धारमोहा, तिवरंग, बिजोरा, दहिवड खु, चिलगव्हान, वाघनाथ, अंबोडा, लेवा, मालकिन्ही, वनोली, मालवागद, लोहरा खु, मलकापूर, धनोडा, तुलसीनगर, कासारबेहल, वरोडी, भोसा, घोंनसरा, कवठा, सारकिन्ही, कान्हा, मोरथ, वाकान, इजनी, हिवरा, कोठारी, मोहदी, वडद मु, वाकोडी, डोंगरगाव, बोरी ई, पेढी ई, अनंतवाडी, भांब, करंजखेड, शिरपूल्ली, शिरपूर, करंजी, हिंगणी, मालेगावज ब्रम्ही, आमणी बु, पोखरी ई, पोहँडूल, चिंचोली, सवना, फुलसावगी, काली टेम्भी, दहीसावली, पिंपलगाव कान्हा, बोथा, टेंभुरधरा इन गांव को चुनाव की प्रतीक्षा थे. कुछ महीने पहले सरपंच पद के लिए आरक्षण की घोषणा और मसौदा मतदाता सूचियों के प्रकाशन के साथ ही, कड़ाके की ठंड में भी राजनीतिक माहौल गर्म होने लगा है.

इस चुनाव के लिए 23 से 30 दिसंबर तक ग्राम पंचायत चुनाव कार्यक्रम का विवरण स्वीकार किया जाएगा. आवेदन की जांच 31 दिसंबर को की जाएगी. 4 जनवरी, 2021 को नामांकन पत्र वापस लिया जा सकता है और उसी दिन चुनाव चिन्ह वितरित किया जाएगा. मतदान 15 जनवरी, 2021 को होगा और मतगणना 18 जनवरी को होगी.

महागांव तहसील में 119 गांव और कुल 76 ग्राम पंचायतें हैं. जिसमें से 3 ग्राम पंचायतों को समाप्त होने में अधिक समय है. निर्वाचन विभाग ने सूचित किया है कि 73 ग्राम पंचायतों के चुनाव की तैयारी निर्वाचन विभाग द्वारा पूरी कर ली गई है. तहसील में 73 ग्राम पंचायतों के अंतर्गत प्रभाग निहाय, प्रभाग आरक्षण निवार्च सूची के काम को कोरोना तालाबंदी से पहले ही पूरा कर लिया गया था. मसौदा सूची पर आपत्तियों का निराकरण हो चुका है और अंतिम सूची 14 दिसंबर को प्रकाशित की गई है.

जाति प्रमाण पत्र के बारे में जानकारी,

ग्राम पंचायत चुनाव लडने के इच्छुक उम्मीदवार जिनके पास जाति वैधता प्रमाण पत्र नहीं है, उन्हें निर्धारित प्रारूप में नामांकन पत्र जमा करने की आवश्यकता होती है, साथ ही जाति सत्यापन समिति को प्रस्तुत आवेदन की प्राप्ति के साथ गारंटी पत्र भी देना होता है. – नामदेव इसलाकर तहसीलदार महागांव