यवतमाल

Published: Jul 28, 2021 11:01 PM IST

Accident दोपहिया वाहन की आमने-सामने की टक्कर में गर्भवती महिला गंभीर घायल

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Pic

पुसद. तभी तेज रफ्तार में एक अज्ञात बाईकसवारने दोपहिया को आमने सामने टक्कर मारी.इस घटना मे एक गर्भवती महिला सिर पर गिर गई. जिसमे वह गंभिर रूप से घायल हुई.घटना 27 जुलाई को दोपहर 12.30 बजे के बीच की है.

पुसद तहसिल के हिवालानी की एक गर्भवती महिला अपने पति के साथ दोपहिया वाहन पर पुसद के एक निजी अस्पताल में सोनोग्राफी और डॉक्टर से इलाज कराने आई थी. हादसे की जानकारी आसपास के लोगों को जैसे ही लगी तो महिला और उसके पति को फौरन मदद के लिए हाथ उठाया.पिंपळखुटा गावके सरपंच रणवीर पाटील और मेडिकलके उनके साथीओने महिला को एक निजी अस्पताल ले गए.

महिला को तत्काल प्राथमिक उपचार दिया. डॉक्टर ने उसे सीटी स्कैन कराने की सलाह दी. हादसे में घायल महिला नौ माह की गर्भवती है और अपने पति के साथ पुसद के अस्पताल आई थी. पुसद शहर में वाहन द्वारा यातायात नियमों का पालन नहीं होने के कारण हर जगह इस तरह के भीषण हादसे देखने को मिल रहे हैं. हालांकि परिवहन उप-शाखा पुसद तहसिल और शहर में यातायात को नियंत्रित करने के लिए होकर भी यातायात समस्या बनी है. पुलिस प्रशासन व वाहन मालिक इस गंभीर मामले की अनदेखी करते नजर आ रहे हैं.