यवतमाल

Published: Oct 24, 2020 07:03 PM IST

यवतमालपीडित परिवार को सरकार आर्थिक सहायता प्रदान करें

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

पुसद. पुसद विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के खामवाडी निवासी भीमराव बलीराम पवार के घर में रखे हुए कपास के ढेर को आग लगने से पूरे घर में आग फैल गई, इस आगजनी की घटना में घर में रखे 90 हजार नगद जलकर खाक हो गए. यह घटना 22 अक्तूबर को घर में रखे फ्रिज में बिजली की बिगाड की वजह से लगी. इस आगजनी में घर में रखा हुआ 15 क्विंटल कपास, ज्वार, गेहू, दाल, चावल, घर के टीन आग की ज्वाला में जलकर खाक हो गए. खेती के कार्य निपटाकर गन्ना तुडाई के लिए जाने की तैयारी में गन्ना कटाई के लिए मुकदमा की ओर से एडव्हास लिए हुए 90 हजार रुपए घर में रखे थे, वह भी जल गए. घर के बिजली उपकरण में बिजली के शाटसर्किट से आग लगने का प्राथमिक अनुमान लगाया जा रहा है. 

पुसद विस निर्वाचन क्षेत्र के विधायक इंद्रनील नाईक ने खामलवाडी गांव में भेट देकर आग पीडित परिवार से मिले. इस समय सरकार की ओर से आर्थिक सहायता देने के लिए अधिकारियों को सूचनाएं दी. आगजनी में घर के साथ जिवनावश्यक वस्तूएं, घर का सामान, नकद राशि जल जाने से किसान के सामने आर्थिक संकट खडा हुआ हो गया है. जिससे विधायक इंद्रनील नाईक ने तहसील प्रशासन को पीडित परिवार को तत्काल सरकारी सहायता देने के बारे में सूचित किया.इस समय जि.प.उपाध्यक्ष बालासाहब कामारकर, जि.प.सदस्य अशोक जाधव, प.स.सभापती अनिता चव्हाण, प.स.सदस्य काले, पुसद तालूका राकां के अध्यक्ष भगवानराव आसोले, कुलदिप गावंडे आदि उपस्थित थे. ग्रामीणों ने पीडित किसान परिवार को अधिक से अधिक आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग की है.