यवतमाल

Published: Jan 23, 2023 10:36 PM IST

Rooster Fight Marketजंगल में खेले जा रहे मुर्गा बाजार पर छापेमारी; 2 लाख रुपयों का माल जब्त, आठ जुआरी गिरफ्तार

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

वणी. शिरपुर पुलिस थाने की ओर से येनक जंगल क्षेत्र में खेले जा रहे मुर्गा बाजार पर छापामार कार्रवाई करते हुए आठ जुआरियों को हिरासत में लिया गया. मिली जानकारी के अनुसार शिरपुर थाने के सहायक पुलिस निरीक्षक गजानन करेवाड को 22 जनवरी को गुप्त सूचना मिली थी कि येनक परिसर के जंगल क्षेत्र में मुर्गा बाजार चलाया जा रहा है.

यह खबर मिलते ही एपीआई गजानन करेवाड, पीएसआई रामेश्वर कांडूरे और उनकी टीम ने भेस बदलकर निजी वाहन से जंगल क्षेत्र में पहुंचकर छापामार कार्रवाई की. इस दौरान कुछ लोग गोल रिंग बनाकर मुर्गा बाजार पर शर्त लगा रहे थे. पुलिस ने घटनास्थल पर आठ जुआरियों को पकडा.

इनमें वणी तहसील के कुरई निवासी बंडू वाघाडे, गोवारी निवासी सचिन बोराडे, चंद्रपुर जिले के घुग्गुस शहर के अमराई वार्ड निवासी महेश सरोज, चंद्रपुर जिले के शेणगाव निवासी गणेश बांदुरकर, शंकर बरडे, आकाश धंदरे, संकेत खारकर, वणी तहसील के सावंगी निवासी अजय आकुलवार का समावेश है. घटनास्थल से पुलिस ने जिंदा व मृत मुर्गो के अलावा दुपहिया व आरोपियों की तलाशी लेने पर नगदी रकम सहित कुल 2 लाख 15 हजार 720 रुपयों का माल जब्त किया. आरोपियों के खिलाफ शिरपुर पुलिस थाने में अपराध दर्ज किया गया.

यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. पवन बनसोड, अपर पुलिस अधीक्षक पीयूष जगताप, उपविभागीय पुलिस अधिकारी संजय पुजलवार के मार्गदर्शन में शिरपुर थाने के एपीआई गजानन करेवाड, पीएसआई रामेश्वर कांडूरे, पुलिस कर्मचारी सुनील दूबे, गजानन सावसाकले, पाटील, विजय फुलके ने की.