यवतमाल

Published: May 24, 2020 11:26 PM IST

यवतमालवन्यजीव मानव संघर्ष कम करने के लिए नया धोरण - वनमंत्री राठोड

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

यवतमाल. राज्य में वन्यजीव – मानव संघर्ष कम करने के लिए जल्द ही नया धोरण लाया जाएगा, यह जानकारी वनमंत्री संजय राठोड द्वारा दी गई. वर्ष 2020 में वन्यप्राणी हमले में 13 लोगों की मौत हुई है. इसमें वर्षभर में और 60 बाघों की वृध्दी होगी. जिससे यह संघर्ष कम करने के लिए चंद्रपूर के 50 बाघ राज्य में अन्य जगह पर स्थानांतरित करने के लिए वनअधिकारीयों को सुचना दिए जाने की जानकारी वनमंत्री संजय राठोड ने यवतमाल में दी. वन्यजीव – मानव संघर्ष कम करने के लिए तथा राज्य के कुछ बाघों को एक जगह से दुसरी जगह स्थानांतरण इस पर उपाययोजना संदर्भ में वनमंत्री संजय राठोड के समक्ष वनअधिकारीयों ने नागपूर वन भवन में प्रेंजेंटेशन प्रस्तुत किया.

1 जनवरी 2020 से 20 मई 2020 तक राज्य में विविध घटनाओं में बाघों के हमले में 12 लोगों का तो एक अन्य वन्यप्राणी की मौत हुई. कुछ जगह पर इंसानी हमलों में अथवा इलेक्ट्रिक तार का स्पर्श होने से वन्यप्राणीयों की मौत हुई. इसी तर्ज पर वन्यजीव – मानव संघर्ष कम करने के लिए उपाययोजना की जा रही है. राज्य में कुल 312 बाघ है. इसमें से अकेले चंद्रपूर जिले में 160 बाघों का अस्तत्वि है. चंद्रपूर शहर से केवल 5 किमी परिघ में 21 बाघों का संचार है. जिससे यहा वन्यजीव- मानव संघर्ष काफी है. इस क्षेत्र में और 60 नए बाघों के बछडों की वृध्दी होगी. चंद्रपूर जिले के 50 बाघों को अन्य जिलों के जंगल में स्थानांतरण कैसे करें इस पर चर्चा की गई.