यवतमाल

Published: Mar 27, 2022 09:59 PM IST

Inflationबढती महंगायी ने तोडी आम परिवारों की कमर; अनाज दिया जा रहा मुफ्त, लेकिन गैर में की जा रही दरवृद्धि

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

आर्णी. पूरे देश में महंगायी आसमान छू रही है. बढती महगांयी का सीधा असर आम परिवारों को भुगतना पड रहा है. हर परिवार का आर्थिक बजट बिगड गया है. आज दिहाडी मजदूरी कर परिवार का भरणपोषण करनेवाले लोगों के सामने भी दिक्कतें आ रही है. 

केंद्र सरकार की ओर से आम जरूरतमंद लाभार्थी परिवारों को मुफ्त अनाज का वितरण करना शुरू किया है. लेकिन मुफ्त अनाज पकाकर खाना भी लोगों को मुश्किल हो गया है. वजह यह है कि सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडरों की दरों में काफी बढोत्तरी कर दी है. वतर्मान में गैस की दरें 1 हजार रुपयों तक पहुंच गए है. जिसके चलते अब ग्रामीण इलाकों में फिर से चुल्हे जलते नजर आ रहे है. बढती महंगायी ने आम नागरिकों की कमर तोडने का काम किया है.