यवतमाल

Published: Sep 19, 2020 05:57 PM IST

यवतमालखाकी वर्दी में संवेदनशील व्यक्ति, पुलिस अधीक्षक डॉ. दिलीप भुजबल ने कारोबार सांभला

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

यवतमाल. यवतमाल के निवर्तमान एसपी एम. राजकुमार के स्थान पर नये जिला पुलिस अधिक्षक के रूप में दिलीप भुजबल पाटिल की नियुक्ति हुई है. शनिवार को नवनिर्वाचित एसपी दिलीप भुजबल ने अपना पदभार ग्रहण किया. इस समय उन्होंने कहा कि,  खाकी वर्दी में यह शख्सियत जो यवतमाल की मातृ भूमि से जुड़ी है, पहले से ही जिले से परिचित है. इससे पहले पुसद में अपने करियर एसडीपीओ के रूप में सेवा दी है.

पूरे महाराष्ट्र को एक ईमानदार साहित्यकार और संवेदनशील व्यक्ति के रूप में जाने जाते है. उन्होंने कहा कि, खाकी वर्दी पर कई सवाल दिमाग में आते हैं, लेकिन डॉ. दिलीप भुजबल ने अपनी अधिकांश सेवा विदर्भ की मिट्टी में बिताई है. डॉ. दिलीप भुजबल के नाम का उल्लेख आज भी हर आम आदमी के दिमाग में होता है. शांति और सुव्यवस्था के दृष्टिकोण से यवतमाल शहर और जिले में नए उपाय लागू किए जाएंगे और मैं इसे लागू करने में सभी से सहयोग की अपेक्षा करता हूं. ऐसी प्रतिक्रिया पुलिस अधीक्षक भुजबल ने दी.