यवतमाल

Published: May 12, 2021 01:45 AM IST

Yavatmal Corona Updateकोरोना से थोड़ी राहत, जिले का रिकवरी रेट बढ़ा, 776 नए पाजिटिव

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File

यवतमाल. जिले में दूसरे दिन कोरोनाबाधितों से स्वस्थ होनेवाली की संख्या अधिक रहने से थोड़ी राहत मिली है. सोमवार को स्वस्थ होनेवाली का प्रमाण 195 से अधिक है. कोरोनाबाधितों से स्वस्थ होनेवालों की संख्या 351 से अधिक है. 24 जिले में 776 नये पाजिटिव मिले है. 1127 कोरोनामुक्त हो गये है. उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है. जिले के बाहर के 2 मौत समेत जिले में कुल 25 कोरोनाबाधितों की मौत की संख्या दर्ज है. जिसमें मेडिकल कालेज में 14, निजी कोविड अस्पताल में 10 और डीसीएचसी में एक की मौत हो गई है.

जिला परिषद के स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को कुल 6936 की रिपोर्ट प्राप्त हुई है. इनमें से 776 लोग नए से पाजिटिव निकले तो 6160 की रिपोर्ट निगेटिव मिली है. वर्तमान में जिले में 6,712 एक्टिव पाजिटिव है. इनमें से अस्पताल में भर्ती 2,500 और होम क्वारंटाइन 4212 मरीज है. अबतक कुल पाजिटिव मरीजों की संख्या 64,428 हो गई है. 24 घंटे में 1127 लोग कोरोनामुक्त हो गये हैं. जिससे जिले में स्वस्थ होनेवालों की कुल संख्या 56,174 है. 

पाजिटिविटी रेट 13.10 प्रश

जिले में कुल 1542 कोरोनाबाधितों की मौत की संख्या दर्ज है. वर्तमान में जिले का पाजिटिविटी रेट 13.10 है.जबकि मृत्यु दर 2.39 है. सरकारी मेडिकल कालेज में मौत होनेवालों में यवतमाल शहर के 49 वर्षीय पुरुष, तहसील के  70, 45, 45 वर्षीय पुरुष, मारेगाव के 65, 45 वर्षीय पुरुष, तहसील के 51 वर्षीय पुरुष, दारव्हा के 50 वर्षीय महिला, नेर के 67 वर्षीय महिला, आर्णी तहसील के 29 वर्षीय महिला, वणी के 73  वर्षीय पुरुष, झरीजामणी तहसील के 52 वर्षीय पुरुष, जिले के बाहर धामणगाव के 58 वर्षीय पुरुष एवं चंद्रपुर के एक पुरुष है. जिले के डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर के मृतकों में दारव्हा तहसील के 65 वर्षीय महिला है. निजी अस्पताल  मृतकों में आर्णी के 50 वर्षीय महिला, यवतमाल के 35, 75, 47  वर्षीय पुरुष व 61, 66 वर्षीय महिला, वणी के 52 वर्षीय महिला, पुसद के 55, 75 वर्षीय पुरुष, उमरखेड के 53 वर्षीय पुरुष है.

मंगलवार को पाजिटिव 776 मरीजों में 466 पुरुष व 310 महिला है. वणी के 118 पाजिटिव मरीज, यवतमाल 89, पांढरकवड़ा 86, पुसद 72, घाटंजी 58, दिग्रस 52, झरीजामणी 50, बाभुलगांव 43, दारव्हा 42, नेर 32, आर्णी 32, रालेगांव 30, मारेगांव 25, उमरखेड 24, कलंब 8, महागाव 3 व अन्य शहर के 12 मरीज हैं.

शुरूआत से लेकर अबतक 491782 सैंपल परीक्षण के लिए भेजे गए थे. इनमें से 489598 प्राप्त हुए और 2,184 अप्राप्त हैं. 42,5170 नागरिकों के सैंपल अबतक निगेटिव मिलने की जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने दी है.

अस्पतालों में 798 बेड खाली

सरकारी मेडिकल कॉलेजों, सात डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर और 30 निजी कोविड अस्पतालों में कुल 798 बेड उपलब्ध हैं. गवर्नमेंट मेडिकल कालेज में कुल 577 बिस्तरों में से 395 बेड रोगियों के लिए उपयोग में हैं. 182 बेड शेष हैं, 7 डीसीएचसी में कुल 386 बेडों में से 157 रोगियों के लिए उपयोग में हैं. 229 बेड शेष है. 30 निजी कोविड अस्पताल में 1099 बेड में से 712 उपयोग में है और 387 बेड शेष हैं. जिले के 38 सीसीसी में कुल 2963 बेड में से 1313 उपयोग में व 1650 बेड शेष है.