यवतमाल

Published: Sep 03, 2022 10:59 PM IST

Murder Caseगजानन राठोड के हत्यारा आखिरकार पुलिस ने धर दबोचा, चापडोह परिसर से अवधुतवाडी पुलिस ने लिया आरोपी को हिरासत में

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

यवतमाल. 31 अगस्त की सुबह आर्णी तहसील के जवला निवासी गजानन मारोती राठोड की हत्या के मामलें में अवधुतवाडी पुलिस ने मृतक की शिनाख्त के दुसरे दिन इस चुनौतीभरे मामलें में हत्या करनेवाले आरोपी को यवतमाल शहर के चापडोह ईलाके से धर दबोचा.इस मामलें में पुलिस ने घटना की कडीयां एक दुसरे से जोडते हुए आरोपी का सुराग लगाया, गजानन राठोड की हत्या के मामलें में शनिवार 3 सितंबर को अवधुतवाडी पुलिस थाने के दस्ते ने सुरेश सोनबाजी बोरकर 42 निवासी चापडोह इस आरोपी को हिरासत में ले लिया है.पुलिस की कडी पुछताछ में 30 अगस्त की रात उसने गजानन की पत्थर से कुचलकर और कटर से मारकर हत्या करने की कुबुली दी.जिसके बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

31 अगस्त की सुबह लोहारा के निकट मोचन ढाबा के पास झाडीयों में गजानन राठोड का लहुलुहान हालत में शव मिला था,लेकिन दो दिनों तक उसकी शिनाख्त नही हो पायी थी.मृतक गजानन के पुत्र ने आर्णी थाने में उसका पिता लापता होने की शिकायत दर्ज करने के बाद मृतक गजानन राठोड जवला निवासी होने की शिनाख्त हुई थी,इस दौरान पुलिस उसकी हत्या किसने और क्यों की, इस बात का सुराग लगाने की चुनौती थी.अवधुतवाडी पुलिस थाने के थानेदार मनोज केदारे, पुलिस उपनिरीक्षक दर्शन दिकोंडवार और जांच दस्ते ने जवला जाकर पुछताछ की,तब मृतक के बेटे जयसिंग ने बताया था की उसके पिता गजानन को शराब पीने की लत थी,जिससे वह रास्ते पर किसी भी वाहन को रोककर जबरन बैठकर चला जाता था इसके बाद वह कभी वापस जवला आता तो कभी परिवारवाले उसे खोजकर लाते.30 अगस्त को भी वह इसी तरह किसी वाहन पर बैठकर जाने का संदेह उसने जताया था.इसी कडी को पकडकर पुलिस ने आखिरकार आरोपी का सुराग लगाकर उसे कब्जे में ले लिया.

गोरखा की सतर्कता से लगा आरोपी का सुराग

पुलिस ने जवला में पुलिस चौकी परिसर के सीसीटीवी फुटेज की जांच की, इसमें गजानन वहां पर हंगामा करता दिखा,इसके अलावा जवला में रात में पहरेदारी करनेवाले गोरखा लक्ष्मण नरसिंग थापा ने पुलिस को बताया की वह 30 अगस्त की रात 2.30 बजे गजानन की मोटरसाईकील क्र.एमएच 29 बीके.8517 पर सवार युवक से हाथापायी होने की जानकारी दी,इस समय गोरखा थापा ने सतर्कता बरतते हुए मोटरसाईकील का क्रमांक और युवक की फोटो अपने मोबाईल में दर्ज कर थी,दोनों का विवाद भी अपने मोबाईल फोन के कैमरे में भी दर्ज किया,यह बात सीसीटीवी फुटेज में भी दिखाई दी.

गोरखा के बताई हुई जानकारी के बाद पुलिस को अहम सुराग मिल गया, जिसके बाद पुलिस ने आरटीओ कार्यालय से मोटरसाईकील की जानकारी मांगी तक यह सुरेश सोनबाजी निवासी चापडोह इस युवक की होने की बात सामने आयी,जिसके बाद पुलिस ने उसकी खोजकर चापडोह परिसर में धर दबोचा.इस मामलें में सुरेश सोनबाजी बोरकर से कडी पुछताछ की तब उसने गजानन राठोड की हत्या करने की कुबुली पुलिस के समक्ष दी.

पुलिस ने बताया की चापडोह ईलाके में रहनेवाला सुरेश बोरकर जीस ढाबा परिसर में गजानन का शव मिला था,वहीं पर ढाबे में नौकर के रुप में काम करता था.सुरेश 30 अगस्त की रात मोटरसाईकील से लोणी से यवतमाल लौट रहा था,तभी जवला में रात के दौरान रास्ते में गजानन ने उसकी मोटरसाईकील रोकी,गजानन शराब के नशे में धुत होकर सुरेश के साथ विवाद करते उसके मोटरसाईकील पर जबरन बैठ गया,उसने सुरेश के साथ मारपीट भी की.

इसी से त्रस्त होकर सुरेश गजानन को सुरेश मोटरसाईकील पर बिठाकर रात में ही भोयर बायपास के मोचन ढाबा के निकट लाया जहां पर उसने गजानन के सीर पर पत्थर से प्रहार कर और चेहरे पर कटर से वार कर उसकी हत्या कर दी,बाद में सुरेश वहां से फरार हो गया.इसके बाद पुलिस ने आज 3 सितंबर को आरोपी सुरेश बोरकर को पकडने के साथ ही उसकी दुपहिया भी कब्जे में ले ली.इस मामले की जांच अवधुतवाडी थाने के पुलिस निरीक्षक मनोज केदारे के नेतृत्व में एपीआय दर्शन दिकोंडवार और सहयोगी पुलिसकर्मी कर रहे है.