यवतमाल

Published: May 16, 2022 11:12 PM IST

Yavatmal Crime Newsजिले में हत्याकांड का नहीं थम रहा सिलसिला; पारवा में तीक्ष्ण हथियार से वार कर युवक की हत्या

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Pic

यवतमाल. तीक्ष्ण हथियार से हमला कर एक युवक की हत्या किए जाने की घटना घाटंजी तहसील के पारवा में 16 मई को सामने आया. मृतक युवक का नाम पारवा निवासी अनिल देवराव ओचावार बताया गया है. बीते दो दिनों में जिले में हत्या की यह तीसरी घटना घटित हुई है.

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पारवा में सोमवार को शिवमंदिर के पास मृतक अनिल ओचावार का शव पाया गया. अनिल का गला चीरकर व पीठ व पेट पर तीक्ष्ण हथियार से हमला कर हत्या करने की बात सामने आयी. इस संबंध में मृतक अनिल की पत्नी की शिकायत पर पारवा पुलिस ने धारा 302, 34 के तहत संदिग्ध आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया.

पता चला है के मृतक ने अपनी पत्नी के नाम वनपरिक्षेत्र अधिकारी  (रोगायो)  के पास साल 2019-20, -21 में किए रोगायो कार्यो की जानकारी सूचना अधिकार के तहत मांगी थी. यह जानकारी मांगने के चलते रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत किए गए काम के ठेकेदार व संदिग्ध आरोपी  विजय नरसिमलू भाषणवार के कहने पर जावेद मौला काटोटे की मध्यस्थता से  मुख्य हत्यारे दानिश शेख इसाईल  व सुमीत शंकर टिप्पणवार सभी रहनेवाले पारवा ने चाकू से अनिल ओचावार के गले, सीने व पेट पर हमला कर हत्या करने की बात प्राथमिक जांच में सामने आयी है. घटना की गंभीरता को देखते हुए जांच एसडीपीओ प्रदीप पाटील को सौंपी गई है.

घटना के बाद जिला पुलिस अधीक्षक  डॉ. दिलीप पाटील-भुजबल, अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. खंडेराव धरणे, पांढरकवडा उपविभागीय पुलिस अधिकारी प्रदीप पाटील, उपविभागीय पुलिस अधिकारी वणी संजय पुजलवार ने भेंट दी.

इसके अलावा सायबर सेल अधिकारी एपीआई अमोल पुरी, स्थानिक गुन्हे शाखा अधिकारी विवेक देशमुख व पुलिस अंमलदार, टोली विरोधी पथक अंमलदर डॉग यूनिट, फिंगर प्रिंट यूनीट व पथक, घाटंजी पुलिस निरीक्षक मनिष दिवटे,पांढरकवडा अधिकारी हेमराज कोली के अलावा पारवा थाने के एपीआई विनोद चव्हाण, एपीआई गजानन गजभारे, उपविभागीय पुलिस अधिकारी कार्यालय के प्रमोद घोटेकर,  रवि सिंह,अमोल रूद्राशवार,धीरज राठोड ने घटना को उजागर किया. मुख्य हत्यारे आरोपी 2  व रोगायो काम का ठेकेदार व मध्यस्थी दो कुल  4 आरोपियों ने कबूली दी. जिसके बाद चारों को गिरफ्तार कर लिया गया. मामले की जांच पांढरकवडा के एसडीपीओ प्रदीप पाटील कर रहे है.