यवतमाल

Published: Nov 15, 2020 08:27 PM IST

यवतमालदो दिनों में दो कोरोनाबाधित की मौत, 55 नये पाजिटिव, 139 को डिस्चार्ज

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo : PTI

यवतमाल. राज्य में कोरोना का प्रकोप मार्च माह में शुरू हुआ. यवतमाल जिला शुरुआत से ही इसमें शामिल था. अबतक जिले में कुल पाजिटिव मरीजों की संख्या 10746 तक पहुंच गई है, जिले में 10008 मरीज कोरोनामुक्त होकर घर चले गए. यह निश्चित रूप से जिले के नागरिकों के लिए व जिला प्रशासन के लिए राहत वाला है.

पिछले 48 घंटों में, जिले में 139 लोग कोरोनामुक्त हुए तो 55 नये पाजिटिव मरीज मिले है. तो दो की मौत हुई है. मृतकों में यवतमाल शहर के 45 वर्षीय पुरुष और एक का समावेश है. वसंतराव नाईक सरकारी वैद्यकिय महाविद्यालय के आइसोलेशन वार्ड, विविध कोविड केअर सेंटर एवं कोविड हेल्थ सेंटर में भर्ती 139 ने विगत दो दिनों में कोरोनामुक्त होने से उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया.

जिला परिषद के स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को कुल 243 रिपोर्ट प्राप्त हुए. इनमें 45 नये पाजिटिव तो रविवार को प्राप्त 185 रिपोर्ट में से 10 पाजिटिव मिलने से दो दिनों में पाजिटिव मरीजों की संख्या 55 से बढ गई. लेकिन शनिवार को 75 और रविवार को 64 ऐसे कुल 139 लोग कोरोनामुक्त हुए है. जिले में वर्तमान में  282 एक्टिव पाजिटिव मरीज है. तथा अबतक कुल पाजिटिव मरीजों की संख्या 10746 हो गई है.

जिले में शुरुआत से लेकर अबतक स्वस्थ होनेवालों की संख्या 10008 होकर अबतक कुल 356 कोरोनाबाधितों की मौत की संख्या दर्ज है. शुरुआत से लेकर अबतक  97006 सैंपल परीक्षण के लिए भेजे गए. इनमें से  96842 प्राप्त तो 164 अप्राप्त है. तथा 86096 नागरिकों के सैंपल अबतक निगेटिव मिलने की जानकारी जिला परिषद स्वास्थ्य विभाग ने दी.