यवतमाल

Published: May 03, 2022 09:55 PM IST

Unseasonal Rainशहर सहित जिले में बेमौसम बारिश ने दी दस्तक, गर्मी के थपेड़ों से नागरिकों को मिली कुछ हद तक राहत

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

यवतमाल. शहर सहित जिले के अधिकांश हिस्सों में मंगलवार की शाम 6  बजे के करीब बेमौसम बारिश ने दस्तक दी. जिससे जिले वासियों को आग उगलते सूरज के गर्म थपेड़ों से कुछ हद तक राहत मिली है.

मंगलवार की शाम शहर सहित जिले में अचानक बारिश के आगमन से लोगों में भागमभाग मच गई थी. वहीं कुछ लोग भारी गर्मी से छुटकारा पाने के लिए बारिश के पानी में भीगते हुए भी नजर आए.

मौसम विभाग के मुताबिक जिले में 3 मई को तेज कड़कड़ाहट के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई थी. मौसम विभाग की यह संभावना पूरी तरह से सही साबित हुई है. मौसम विभाग ने यह भी अनुमान जताया है कि 5,6,7,8,9 व 10 मई को मौसम साफ रहेगा. इसके बाद गर्मी बढ़ने के आसार जताए गए है.