यवतमाल

Published: Jun 01, 2020 11:35 PM IST

आकस्मिक मृत्युखाद पहुंचानेवाले ट्रक के चालक की मौत, होगा 'कोरोना' का परीक्षण

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Representative Image

यवतमाल. परिसर में खाद पहुंचाने के लिए आए नाशिक के ट्रक चालक की आकस्मिक मृत्यु हो गई. यह घटना रविवार की रात उजागर में आयी. मृतक प्यारे मोहम्मद शेख (60) निवासी हिरवेनगर नाशिक ट्रक चालक का नाम है. नाशिक निवासी सादप शेख अब्दुल रहीम के मालीकाना ट्रक क्र. एमएच-16/सीए-0075 से प्यारे मोहम्मद शेख यह मांगलादेवी व नेर में खाद लेकर आया था. मांगलादेवी जाते समय उसके सीने में दर्द होना शुरू होने से उसने अमरावती मार्ग स्थित अग्रवाल पेट्रोलपंप के पास ट्रक रुकाया, थोडा ठिक लगने के पश्चात उन्होने ट्रक के कंडेक्टर को भोजनालय से खाना लाने को कहा, जब ट्रक का वाहक लौटकर देखते है तो मोहम्मद शेख गंभीर अवस्था में पडे हुए दिखाई दिए.

यह बात पता चलने पर सचिन कराले, नानाभाऊ घोंगले, इमरान आकबानी, सैयद जमील आदि ने उन्हें अस्पताल तक ले गए, जहां डा. प्रतीक खोडवे ने मृत घोषित कर दिया. इस बात का पता चलने पर थानेदार प्रशांत मसराम ने अस्पताल में भेट दी. अब ट्रक चालक की मृत्यु किस कारणवश हुआ? इसका कारण पता नहीं चल पाया. अब कोरोना वायरस संक्रमण की पार्श्वभूमि पर स्वैब परीक्षण किया जाएगा, ऐसा सूत्रों से पता चला है.