यवतमाल

Published: Sep 22, 2020 06:13 PM IST

यवतमालपैनगंगा नदी किनारे के नागरिकों को सतर्क रहने की चेतावनी

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

यवतमाल. इसापूर बांध 95.65 फिसदी से अधिक भरा है. बांध के  पाणलोट क्षेत्र में अधिक बारीश हुई तो बांध 100 फिसदी भरेगा. बांध के जलाशय प्रचालन प्रारूपनुसार जलाशय में 16 से  30 सितंबर तक 99.40 फिसदी तो  1 से 15 अक्तुबर तक 100 फिसदी पानी संचय रखना जरूरी है. इससे अधिक पानी बांध में हो तो अतिरिक्त पानी बांध से  पैनगंगा नदी में छोडा जाता है. आगामी कुछ दिनों से बांध के पाणलोट क्षेत्र में संतोषनक बारिश हुई तो अतिरिक्त पानी नदी में छोडा जाएगा. जिससे पैनगंगा नदी में बाढ आ सकती है. संभाव्य बाढ से किसी का जानमाल का नुकसान ना हो इसलिए पैनगंगा नदी किनारे के लोग सतर्क रहे ऐसा आह्वान उर्ध्व पैनगंगा प्रकल्प विभाग क्र.1, नांदेड, के उपकार्यकारी अभियंता ने किया है.