यवतमाल

Published: Mar 17, 2021 01:25 AM IST

यवतमालशिबला में जलापूर्ति योजना का काम अधर में लटका

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

झरी जामणी. तहसील के शिबला में प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना, जिला खनिज विकास प्रतिष्ठान की निधी के तहत नल जलापूर्ती योजना मंजुर हुई थी. यह योजना 47 लाख सात हजार रुपयों के खर्च की थी, जिसका उद्घाटन क्षेत्र के विधायक संजीवरेडडी बोदकुरवार ने अगस्त 2019 में किया था, लेकिन आज दो बरस बितने के बावजुद इस जलापूर्ति योजन का काम अधुरा पडा है. इसमें केवल कुंए का निर्माण हो पाया है, बाकी काम बिते कुछ माह से नही किया गया.

नलयोजना अधुरी होने से गांववासियों को जलकिल्लत का सामना करना पड रहा है. इस योजना का काम किस कारण लंबीत है, इसमें क्या दिक्कतें है, किसी तरह का भ्रष्टाचार तो नही हुआ है, इसकी विस्तृत जांच करने की मांग की गयी है. इन कामों में दोषी पाए जाने पर उनके खिलाफ कारवाई करें तथा जांच करते हुए नलयोजना काम तात्काल शुरु करें, ऐसी मांग क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता अजय कोवे ने गुटविकास अधिकारी झरी को सौंपे ज्ञापन द्वारा की है.