यवतमाल

Published: Oct 11, 2020 05:46 PM IST

यवतमालसहस्त्रकुंड जलप्रपात में महिला बह गई

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

ढाणकी. उमरखेड तहसील के विदर्भ-मराठवाडा सीमा पर स्थित पैनगंगा नदी के सहस्त्रकुंड जलप्रपात देखने के लिए आए यवतमाल से दो परिवार आए थे, मुरली के बांध में अचानक पानी का बहाव बढ जाने से दोनों परिवार के बहकर जाते हुए ग्रामस्थों ने देखा और तुरंत उन्हें बचाया. लेकिन एक महिला पानी के बहाव में बहकर जाने की जानकारी ग्रामस्थों ने दी. यह घटना सहस्त्रकुंड जलप्रपात में हुई. 

यवतमाल के पंजाब नैशनल बैंक के क्लर्क संतोष कुमार की पत्नी ममता संतोष कुमार (35) जलप्रपात के पानी के बहाव में बहकर गई तो उनकी बेटी को ग्रामस्थों में संदीप किसन राठोड (30) निवासी मुरली इस युवक ने बहाव में छल्लांग लगाकर बचा लिया. यह घटना शनिवार की शाम 4 बजे के दौरान की है. बिटरगांव पुलिस प्रशासन महिला की खोजबीन में जुटी हुई. बचाव पथक, रेक्स्यू टीम इसमें जुटे हुए है.