यवतमाल

Published: Sep 19, 2020 05:59 PM IST

यवतमालबाघ के हमले में महिला की मौत

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

पांढरकवडा. तहसील के अंधारवाडी गांव के खेत में काम कर रहीं एक महिला पर बाघ ने पिछे हमला कर अपना शिकार बनाया. यह घटना 19 सितंबर की दोपहर में हुई. इस घटना से परिसर में खलबली मच गई. पांढरकवडा उनवन संरक्षक कार्यालय अंतर्गत टिपेश्वर अभयारण्य परिसर के अंधारवाडी गांव के खेत में खेतीकार्य में व्यस्त महिला लक्ष्मीबाई दडांजे (55) पर झाडियों में छिपे बाघ ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर मौत के घाट उतार देने की जानकारी मिली.

इससे पहले भी  परिसर के खेत में कार्य कर रहें एक व्यक्ति पर बाघ ने हमला कर घायल किया था, जिससे परिसर में यवतमाल व अमरावती के वन विभाग का दस्ता बाघ की खोजबीन में जुटा हुआ है. इस दौरान बाघ ने एक महिला को अपना शिकार बनाया. इस घटना से परिसर के किसान, खेतमजदूरों में डर का माहौल दिखाई दे रहा है. घटना की उचित जांच करने की मांग जोर पकड रही है.