यवतमाल

Published: Apr 02, 2021 01:20 AM IST

आंदोलनमहिला का CO कार्यालय में ठिया

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

यवतमाल. पिंपलगांव परिसर के रोहिले बाबा झोपडपट्टी में आगजनी की घटना में 4 घर जलकर खाक हो गए. जिससे आगजनी पीड़ित परिवारों को खुले आसमान में रहने की नौबत आ गई है. हक का घरकुल देने की मांग को लेकर महिला ने जहर की बोतल लेकर नगर परिषद मुख्याधिकारी के कक्ष के सामने ठिया आंदोलन किया. आंदोलन गुरुदेव युवा संघ के नेतृत्व में किया गया.

4 मकानों में लगी थी आग

रोहिले बाबा झोपडपट्टी परिसर में आगजनी की घटना में 4 घर जलकर खाक हो गए थे. घटना चारों घरों का घर में रखा सामान, खाने चीजे सभी जलकर खाक हो गया. जिससे पीड़ित नागरिकों को खुले आसमान में रहने की नौबत आ गई. जिससे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 2016 में घरकुल के लिए आवेदन किया था, किंतु इन आवेदकों को अब तक घरकुल मंजूर नहीं किया गया. जिससे पीड़ित महिला ने जहर की बोतल साथ में लेकर नगर परिषद के मुख्याधिकारी कक्ष के सामने ठिया आंदोलन किया.

आंदोलन गुरुदेव युवा संघ के अध्यक्ष मनोज गेडाम के नेतृत्व में किया गया.इस समय नप मुख्याधिकारी ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देने का आश्वासन दिया है. इस समय संध्या पराते, लता कोव्हरे, लक्ष्मी ठाकरे आदि उपस्थित थे.