उत्तर भारत

Published: May 31, 2020 10:49 PM IST

कश्मीर कोरोना वायरस मामलेजम्मू-कश्मीर में कोविड-19 के 105 नए मामले सामने आए

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 105 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,446 हो गई है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने कहा कि नए मामलों में 16 गर्भवती महिलाएं हैं जिनमें से 10 बारामूला जिले से हैं।

इसके अलावा श्रीनगर के छाती रोग अस्पताल के एक नर्सिंग सहायक को भी संक्रमित पाया गया है। अधिकारियों ने कहा कि भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के एक अधिकारी को भी कोविड-19 संक्रमित पाया गया जिसके बाद उनके साथ एक बैठक में शामिल रहे कई नौकरशाह और चिकित्सक खुद पृथक-वास कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि 105 नए मामलों में 90 मामले कश्मीर से हैं जबकि 15 जम्मू क्षेत्र से। अधिकारियों ने कहा कि इन नए मामलों के सामने आने के बाद प्रदेश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2,446 हो गई है जिनमें से 1,943 कश्मीर से हैं जबकि 503 जम्मू से। उन्होंने कहा कि बीमारी से अब तक 927 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि 1,491 लोगों का इलाज चल रहा है। केंद्र शासित क्षेत्र में इस महामारी से अब तक 28 लोगों की मौत हो चुकी है। (एजेंसी)