उत्तर भारत

Published: Aug 08, 2020 11:30 AM IST

राजस्थान कोरोनाराजस्थान: कोरोना संक्रमण के 499 नये मामले

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

जयपुर. राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से नौ और लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या शनिवार सुबह बढ़कर 776 हो गयी। इसके साथ ही 499 नये मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की कुल संख्या 50,656 हो गयी जिनमें से 13,570 रोगियों का अब भी इलाज चल रहा है। एक अधिकारी ने बताया कि शनिवार सुबह साढ़े दस बजे तक राज्य में नौ और संक्रमितों की मौत हुई जिनमें बारां में तीन, कोटा में तीन, जयपुर, बीकानेर और उदयपुर में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई। इससे राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 776 हो गई है।

केवल जयपुर में संक्रमण से अब तक 214 लोगों की मौत हुई है। वहीं, बीते 12 घंटे में सामने आए नये मामलों में अलवर में 91, जयपुर में 42, नागौर में 52, कोटा में 85, बाड़मेर में 27, सीकर में 26 और बासंवाड़ा के 25 मामले शामिल हैं। राज्यभर में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण कई थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है।