उत्तर भारत

Published: Aug 04, 2020 02:35 PM IST

अरुणाचल कोरोना अरुणाचल प्रदेश: कोरोना के 60 नए मामले, कुल मामले 1,752 हुए

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File

ईटानगर. अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 60 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,752 हो गए हैं। नए मामलों में 13 सुरक्षाकर्मी और चार स्वास्थ्यकर्मी भी शामिल हैं। राज्य निगरानी अधिकारी डॉक्टर एल. जाम्पा ने बताया कि पूर्वी सियांग में सबसे अधिक 14 मामले सामने आए। इसके बाद नामसाई में 13, छांगलांग में नौ, लोअर सियांग में छह, पूर्वी कमेंग तथा कैपिटल कॉम्प्लेक्स में पांच-पांच, पापुम पारे तथा पश्चिमी सियांग तीन-तीन और लोंगडिंग तथा पश्चिमी कमेंग जिलों में एक-एक नया मामला सामने आया है।

उन्होंने कहा, ‘‘ केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बलों के 13 कर्मियों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इनमें से छांगलांग में छह, लोअर सियांग में चार और पश्चिमी सियांग जिले से तीन कर्मी संक्रमित मिले।” जम्पा ने बताया कि पूर्वी सियांग जिले में चार स्वास्थ्यकर्मियों के भी संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। अरुणाचल प्रदेश में अभी 692 मरीजों का इलाज जारी है जबकि 1,063 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं वायरस से संक्रमित होने के बाद तीन लोगों की जान भी गई है।