उत्तर भारत

Published: May 28, 2022 05:45 PM IST

Rajya Sabha Electionराज्यसभा के लिए ‘आप' ने किया उम्मीदवार का ऐलान, बलबीर सिंह सीचेवाल और विक्रमजीत सिंह साहनी जायेंगे ऊपरी सदन

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

चंडीगढ़: पंजाब में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) ने शनिवार को पर्यावरणविद बलबीर सिंह सीचेवाल और एक उद्यमी एवं सामाजिक कार्यकर्ता विक्रमजीत सिंह साहनी को राज्य से राज्यसभा सीट के लिए अपना उम्मीदवार घोषित किया। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इस संबंध में अपने ट्विटर हैंडल पर एक घोषणा की।

मान ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि ‘आप’ राज्यसभा के लिए दो पद्म श्री पुरस्कार विजेताओं को नामित कर रही है। एक पर्यावरणविद पद्म श्री संत बलबीर सिंह सीचेवाल हैं और दूसरे पद्म श्री विक्रमजीत सिंह साहनी हैं। उन दोनों को मेरी शुभकामनाएं।”

पंजाब से राज्यसभा सदस्यों कांग्रेस की अंबिका सोनी और शिरोमणि अकाली दल के बलविंदर सिंह भुंडर का कार्यकाल चार जुलाई को समाप्त हो जायेगा। राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 31 मई है। नामांकन पत्रों की जांच एक जून को की जाएगी, जबकि नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि तीन जून है। मतदान 10 जून को सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक होगा। मतगणना उसी दिन शाम पांच बजे होगी।