उत्तर भारत

Published: Apr 20, 2021 10:00 PM IST

Corona Virus राहुल गांधी के कोरोना संक्रमित होने पर बोले अनिल विज, हरियाणा आइए अच्छा इलाज देंगे

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

चंडीगढ़: कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) कोरोना वायरस (Corona Virus) से संक्रमित हो गए हैं। जिसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट कर दी। राहुल के पॉजिटिव आने पर भाजपा नेता (BJP Leader) और हरियाणा (Haryana) के गृहमंत्री अनिल विज (Anil Vij) ने तंज कसा है। उन्होंने कहा, “दिल्ली (Delhi) में बिस्तर ना मिले तो हरियाणा आए, हम बेहतर इलाज देंगे।”

मंगलवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “जिस दिन से कोरोना वायरस की शुरुआत हुई, राहुल गांधी कई तरह के बयान दे रहे हैं। अब वह खुद कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। अगर उन्हें  दिल्ली में जगह पाने में कठिनाई होती है, तो वह हरियाणा आ सकता है। हम उन्हें बेहतर इलाज देंगे।”

प्रधानमंत्री ने जल्द स्वस्थ होने की कामना 

कांग्रेस नेता के कोरोना से संक्रमित होने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। प्रधानमंत्री ने किये अपने ट्वीट में लिखा, “मैं लोकसभा सांसद श्री राहुल गांधी के अच्छे स्वास्थ्य और शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हू।”

ज्ञात हो कि, राहुल गांधी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए, जिसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट कर दी. उन्होंने लिखा, “हल्के लक्षणों का अनुभव करने के बाद, किये कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आई है। वे सभी जो हाल ही में मेरे संपर्क में रहे हैं, कृपया सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करें और सुरक्षित रहें।”