उत्तर भारत

Published: Oct 16, 2021 05:13 PM IST

Encounterआतंकियों पर सेना का कहर, पांच दिन में नौ एनकाउंटर कर 13 को पहुंचाया जहन्नुम

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

श्रीनगर: घाटी में आतंकवादियों पर भारतीय सेना कहर बनकर टूटी है। आतंकियों द्वारा आम नागरिकों की हत्या के बाद से शुरू अभियान में सेना और आतंकियों के बीच नौ एनकाउंटर हो चुके हैं। जिनमें 13 आतंकवादियों को जहन्नुम पहुंचाया गया है। इस बात की जानकारी शनिवार को आयोजित प्रेस वार्ता में जम्मू-कश्मीर के आईजीपी विजय कुमार ने दी। 

उन्होंने आगे कहा, “बीते 24 घंटे में श्रीनगर के अंदर पांच मुठभेड़ों में करीब तीन आतंकियों को ढेर किया गया है। 

पम्पोर में दो आतंकी ढेर 

पुलिस ने पांपोर में हुए एनकाउंटर पर जानकारी देते हुए बताया कि, “दो आतंकवादी मारे गए। हथियार और गोला-बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद। तलाश जारी है। आगे के विवरण का पालन करेंगे।”

मोस्ट वांटेड आतंकवादी का खात्मा

कश्मीर जोन पुलिस ने कहा, “लश्कर के आतंकवादी उमर मुस्ताक खांडे, जिन्होंने श्रीनगर के बघाट में हमारे 2 सहयोगियों एसजीसीटी मोहम्मद यूसुफ और सीटी सुहैल आह को शहीद कर दिया, जब वे पंपोर के द्रंगबल में चाय पी रहे थे। आतंकवादियों के कई अन्य अपराधों में, यह सबसे अक्षम्य के रूप में सामने आता है।”