उत्तर भारत

Published: Sep 20, 2022 01:27 PM IST

Bambiha Gangपंजाब पुलिस की टेंशन बढ़ी, बंबीहा ग्रुप ने खुलेआम दी गैंगवॉर की धमकी

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नयी दिल्ली: पिछले कुछ दिनों से एनआईए (NIA) देश के अलग अलग राज्यों में गैंगस्टरों (Gangsters) के 60 ठिकानों पर छापेमारी की थी। इन गैंगस्टरों का आतंकी संगठनों से संबंध होने की आशंका जताई जा रही है। वहीं, राजस्थान के नागौर में  कोर्ट में पेशी के लिए आए संदीप बिश्नोई (Sandeep Bishnoi) को बाइक सवार बदमाशों ने गोलियां मारी थी। इस फायरिंग में उसकी मौत हो गयी। इस हमले में संदीप को नौ गोलियां लगीं, वहीं उसके दो साथी गंभीर घायल हुए। वहीं, अब बंबीहा ग्रुप (Bambiha Group) ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर संदीप को मारने की जिम्मेदारी ली है। 

हाल ही में बंबीहा ग्रुप ने सुल्तान दविंदर बंबीहा फेसबुक अकाउंट से एक पोस्ट डाली है। उन्होंने इस पोस्ट में लिखा कि, ‘संदीप का काम हो गया यह काम हमारे शेर भाइयों ने किया है। आगे अब आने वाले समय में लॉरेंस, जग्गू और गोल्डी का भी यही हाल होगा, पक्का। देखते जाओ और इंतजार करो।’

बता दें कि, इस पोस्ट में जिन तीन लोगों का नाम लिया गया है, वह तीनों पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के कत्ल के आरोपी हैं। बंबीहा गैंग की इस पोस्ट के वायरल होने के बाद पंजाब पुलिस एक्टिव हो गयी है। 

ज्ञान हो कि, लॉरेंस और जग्गू इस समय पंजाब पुलिस की गिरफ्त में हैं। वहीं, गैंगस्टर गोल्डी बरार कनाडा में छिपा बैठा है। बंबीहा गैंग पहले ही कह चुका है कि, ‘सिद्धू मूसेवाला का नाम उनके गैंग से जबरन जोड़ा गया। इसी वजह से लॉरेंस गैंग ने उसकी हत्या कर दी। वहीं, अब उनका नाम जुड़ ही गया है तो वह अपने भाई सिद्धू मूसेवाला की हत्या का बदला जरूर लेंगे। ‘