उत्तर भारत

Published: Dec 30, 2023 04:22 PM IST

Rajasthan Cabinet Expansion राजस्थान में हुआ मंत्रिमंडल का विस्तार, राज्यवर्धन राठौर, किरोड़ी लाल मीणा समेत 22 विधायक बने मंत्री

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
PTI Photo

जयपुर: राजस्थान में शनिवार को भजनलाल सरकार के मंत्रिमंडल (Rajasthan Cabinet Expansion) का विस्तार हो गया है। सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के 21 विधायकों व चुनाव लड़ रहे एक प्रत्याशी ने शनिवार को मंत्री पद की शपथ ली जिनमें से 12 को कैबिनेट, पांच को राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) व पांच को राज्यमंत्री बनाया गया है। राज्यपाल कलराज मिश्र ने राजभवन में विधायकों को पद व गोपनीयता दिलाई। राज्यवर्धन राठौर, किरोड़ी लाल मीणा समेत 12 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली है। 

राजस्थान के कैबिनेट मंत्री

राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) 

राज्यमंत्री 

भजनलाल शर्मा ने बने मुख्यमंत्री

उल्लेखनीय है कि राज्य में विधानसभा की 200 में से 199 सीटों के लिए 25 नवंबर को मतदान हुआ। चुनाव परिणाम तीन दिसंबर को घोषित किया गया था। भजनलाल शर्मा ने 15 दिसंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। उनके साथ नवनिर्वाचित विधायक दिया कुमारी व प्रेमचंद बैरवा को उपमुख्यमंत्री बनाया गया था। राज्य की करणपुर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी गुरमीत सिंह कुन्नर के निधन के कारण चुनाव स्थगित कर दिया गया था। इस सीट पर अब पांच जनवरी को मतदान होगा। यहां भाजपा की ओर से पूर्व मंत्री सुरेंद्रपाल उम्मीदवार हैं तो कांग्रेस ने कुन्नर के बेटे रुपिंदर सिंह को प्रत्याशी बनाया है