उत्तर भारत

Published: Jun 23, 2020 08:44 AM IST

असम वायरस विधायकअसम में भाजपा विधायक कोरोना वायरस से संक्रमित

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

करीमगंज.  असम में भाजपा विधायक कृषेन्दु पॉल सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। राज्य में सत्तारूढ़ पार्टी के विधायक पॉल की रविवार को असम टार्गेट सर्विलांस प्रोग्राम (एटीएसपी) के दौरान जांच की गई थी। सोमवार शाम उनकी जांच रिपोर्ट आई, जिसमें उनके संक्रमित होने की पुष्टि हुई। पॉल पठारकांडी सीट से विधायक हैं।

उन्हें करीमगंज सिविल अस्पातल के कोविड वार्ड में भर्ती कराया गया है। इस बीच, असम के स्वास्थ्य मंत्री हेमंत बिस्व सरमा ने सोमवार को कहा कि गुवाहाटी में संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर वार्ड-वार संपूर्ण लॉकडाउन लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा, ”गुवाहाटी में हालात चिंताजनक हैं। हमारा ध्यान इस समय शहर में कोविड-19 की रोकथाम पर है ताकि अन्य जिलों में सामुदायिक स्तर पर इसका प्रसार न हो सके।” उन्होंने कहा कि इसके लिये गुवाहाटी में वार्ड-वार संपूर्ण लॉकडाउन लागू किया जाएगा।