उत्तर भारत

Published: Jul 02, 2022 04:25 PM IST

Ind-Pakअनजाने में भारत में घुस आया था 3 साल का पाकिस्तानी बच्चा, BSF ने पाक रेंजर्स को सौंपा

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

चंडीगढ़: अनजाने में भारतीय सीमा (Indian Border) में घुस आये तीन साल के एक बच्चे को पाकिस्तानी रेंजर्स (Pakistan Rangers) को सौंप दिया गया। सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने शनिवार को यह जानकारी दी। बीएसएफ के एक बयान के अनुसार शुक्रवार को पंजाब के फिरोजपुर सेक्टर में बल के जवानों ने इस पाकिस्तानी बच्चे को पकड़ा।

बयान में कहा गया है, ‘‘बच्चा कुछ भी नहीं बता पा रहा था और उसे बीएसएफ के सुरक्षित संरक्षण में रखा गया। चूंकि यह अनजाने में भटककर आ जाने का मामला था, इसलिए बीएसएफ ने पाक रेंजर्स से संपर्क किया।”

बीएसएफ ने कहा कि इस बच्चे को सद्भावना एवं मानवीय आधार पर पाकिस्तानी रेंजर्स के हवाले कर दिया गया। उसने कहा, ‘‘ बीएसएफ अनजाने में भटककर आ जाने वालों के साथ हमेशा मानवीय रुख अपनाता है।” (एजेंसी)