उत्तर भारत

Published: Aug 06, 2020 01:57 PM IST

मिजोरम कोरोनामिजोरम में 29 सुरक्षाकर्मियों समेत 33 नए मरीज

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

आइजोल. मिजोरम में पिछले 24 घंटों में 29 सुरक्षाकर्मियों समेत 33 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं, जिससे राज्य में संक्रमण के मरीजों की संख्या 537 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि नए मरीजों में 28 आइजोल जिले, दो चम्फाई और एक-एक मामला लुंगलेई, कोलासिब और सैतुअल से सामने आए। अधिकारी ने बताया, ‘‘नए मरीजों में 29 सुरक्षाकर्मी शामिल हैं।

जोराम मेडिकल कॉलेज (जेडएमसी) में कोरोना वायरस मरीजों की देखभाल कर रही एक नर्स भी बीमारी से संक्रमित पाई गई है।” मिजोरम में अब भी 251 मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित हैं जबकि 286 इस बीमारी से उबर चुके हैं। अधिकारी ने बताया कि राज्य में स्वस्थ होने वाले मरीजों की दर 53.25 प्रतिशत है। एक मरीज असम चला गया है और उसे संक्रमितों की संख्या में शामिल नहीं किया गया है। उन्होंने बताया कि बुधवार तक कोविड-19 के लिए कुल 22,175 नमूनों की जांच की गई। आइजोल में संक्रमण के सबसे अधिक 327 मामले सामने आए। इसके बाद लुंगलेई में 93 मामले सामने आए। अधिकारी ने बताया कि अभी तक सियाहा, मामित और खावजोल जिले कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त हैं।