उत्तर भारत

Published: Sep 14, 2020 01:58 PM IST

उत्तर भारतबंगाल में 500 और डाकघरों में सीएससी होंगे स्थापित

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

कोलकाता. डाक विभाग का पश्चिम बंगाल सर्किल इस वित्त वर्ष के अंत तक 500 और डाकघरों में सामान्य सेवा केंद्र (सीएससी) स्थापित करने की योजना बना रहा है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि राज्य के 260 डाक घरों में सीएससी हैं। कोलकाता नगर क्षेत्र के पोस्ट मास्टर जनरल (पीएमजी) अमिताभ सिंह ने पीटीआई-भाषा से कहा, “मार्च में लॉकडाउन से पहले पश्चिम बंगाल में सीएससी शुरू की गई थी। इसके बाद लॉकडाउन ने चीजों को धीमा कर दिया। अबतक 260 स्थानों पर हमारे पास सीएससी हैं।”

उन्होंने कहा, “हमारी योजना इस वित्त वर्ष के अंत तक 500 और स्थानों पर यह (सीएससी) खोलने की है।” सीएससी ज्यादातर ग्रामीण आबादी की मदद करती है। इसके तहत ऑनलाइन टिकट बुकिंग, आधार नामांकन, प्रिंटिंग, मोबाइल डीटीएच का ई- रिचार्ज, आयकर रिटर्न और डिजिटल सेवा पोर्टल आदि जैसी अलग-अलग इलेक्ट्रॉनिक सेवाएं ली जा सकती हैं।