उत्तर भारत

Published: Oct 22, 2021 04:56 PM IST

Punjab Politicsउपमुख्यमंत्री रंधावा ने कहा- कैप्टन अमरिंदर सिंह की महिला मित्र के ISI से संबंध की होगी जांच

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

चंडीगढ़: कैप्टन अमरिंदर सिंह और कांग्रेस की रह अलग होने के बाद से दोनों एक दूसरे पर आरपार के लिए तैयार हो चुके हैं। इसी क्रम में पंजाब के उप मुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने शुक्रवार को कैप्टन की पाकिस्तानी महिला मित्र अरूसा आलम की आईएसआई से संबंध की जांच करने का आदेश राज्य के कार्यवाहक डीजीपी इकबाल प्रीत सरोहा को दिया है।  

पत्रकारों से बात करते हुए रांधवा ने कहा, ” वे (कैप्टन अमरिंदर सिंह) अब कह रहे हैं कि आईएसआई से खतरा है। हम इससे (आईएसआई) महिला के संबंध की जांच करेंगे। कैप्टन पिछले 4.5 साल से पाकिस्तान से आने वाले ड्रोन का मुद्दा उठाते रहे।”

उन्होंने कहा, “इसलिए कैप्टन ने पहले इस मुद्दे को उठाया और बाद में पंजाब में बीएसएफ को तैनात किया। हम डीजीपी से इस मामले को देखने के लिए कहेंगे।”

ज्ञात हो कि, रंधवा को अमरिंदर सिंह के विरोधी गुट का प्रमुख चेहरा माना जाता रहा है। सिद्धू के साथ सुखजिंदर सिंह रंधावा वो नेता थे जिन्होंने सबसे पहले कैप्टन को मुख्यमंत्री पद से हटाने की मांग की थी। हालांकि, जब अमरिंदर सिंह को मुख्यमंत्री पद से हटाया गया था तब उन्होंने कहा था कि, वह उनके गुरु हैं।