उत्तर भारत

Published: Dec 17, 2022 12:29 AM IST

Himachal Earthquakeहिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 3.4 रही तीव्रता

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

शिमला. हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के किन्नौर जिले (Kinnaur district) में शुक्रवार रात भूकंप (Earthquake) के कम तीव्रता के झटका महसूस किया गया। अधिकारियों ने बताया कि रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.4 थी।

आपदा प्रबंधन विभाग के विशेष सचिव सुदेश मोक्ता ने बताया कि रात करीब 10 बजकर दो मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए और भूकंप का केंद्र किन्नौर में नाको के निकट चांगो निचला था।

भूकंप के झटके कुछ सेकंड तक रहे, जिसके चलते लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। अधिकारियों ने कहा कि अब तक जान-माल के नुकसान के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है।  (एजेंसी)