उत्तर भारत

Published: Nov 11, 2023 04:45 PM IST

Pulwama Encounterजम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच एनकाउंटर, सर्च ऑप्रेशन जारी

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
ANI Photo

श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के पुलवामा (Pulwama) जिले में शनिवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों (Terrorists) के बीच मुठभेड़ (Encounter) शुरू हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। कश्मीर जोन की पुलिस (Kashmir Zone Police) ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “पुलवामा जिले के परिगाम इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई है। पुलिस और सुरक्षाबल के जवान आतंकवादियों का डटकर मुकाबला कर रहे हैं। इस मामले में विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।”

अधिकारियों के मुताबिक पुलिस और सेना ने पुलवामा जिले के परिगाम इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के बाद घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया।

पुलिस ने बताया कि शुरुआत में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच कुछ देर गोलीबारी हुई, जिसके बाद घेराबंदी कड़ी कर तलाशी अभियान तेज कर दिया गया। पुलिस के मुताबिक इस मुठभेड़ में अभी तक किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। (एजेंसी)