उत्तर भारत

Published: Mar 19, 2021 12:29 AM IST

आगअरुणाचल प्रदेश के एक गांव में लगी आग, दो की मौत, 83 झुग्गियां जलकर राख

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

ईटानगर. अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) के तिरप जिले (Tirap District) के एक गांव में बृहस्पतिवार को आग (Fire) लग जाने से पांच साल की एक बच्ची समेत दो व्यक्तियों की जलकर मौत हो गयी जबकि 83 झुग्गियां जलकर राख हो गयीं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

तिरप के उपायुक्त तारो मिजे ने बताया कि लोंगलियांग गांव में दोपहर साढ़े बारह बजे आग लगी लेकिन इस गांव के काफी दूर होने के कारण कोई दमकल गाड़ी भेजी नहीं जा सकी।

जिले से मिली प्रारंभिक जानकारी के अनुसार 143 घरों के जलने की सूचना मिली थी लेकिन बाद में पता चला कि आग में 83 झुग्गियां नष्ट हुई हैं। गांव में कुल 139 घर हैं और 702 लोग रहते हैं।

लाजु के अतिरिक्त सहायक आयुक्त डी के थुंगडोक ने कहा, “एक बुजुर्ग, जो बिस्तर पर लेटे थे और एक लड़की की जलकर मौत हेा गयी। दोनों की पहचान नहीं हो पायी है।” उन्होंने बताया कि आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है।