उत्तर भारत

Published: Oct 07, 2020 09:52 PM IST

BREAKINGमणिपुर और नागालैंड के पूर्व राज्यपाल अश्विनी कुमार ने की खुदकुशी, घर में फांसी के फंदे से झूलते पाए गए

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

शिमला. मणिपुर (Manipur) और नगालैंड (Nagaland) के पूर्व राज्यपाल (Former Governor) और सीबीआई के पूर्व निदेशक अश्विनी कुमार (Ashwini Kumar Suicide) ने खुदकुशी कर ली है। अश्विनी कुमार शिमला (Shimla) के अपने घर में फांसी के फंदे पर झूलते पाए गए हैं। इस बात की जानकारी एसपी शिमला मोहित चावला ने दी है।

कुमार 2008 में सीबीआई के निदेशक बने थे जब एजेंसी आरुषि तलवार हत्या मामले की जांच कर रही थी। कुमार ने विजय शंकर की जगह सीबीआई के निदेशक का पद संभाला था। अधिकारियों ने बताया कि कुमार बाद में नगालैंड के राज्यपाल बने थे। कुमार अभी शिमला में एक निजी विश्वविद्यालय के कुलपति थे।

अधिकारियों ने बताया कि 1973 बैच के आईपीएस अधिकारी कुमार का शव बुधवार शाम में शिमला स्थित उनके आवास में फंदे से लटका मिला।