उत्तर भारत

Published: Jul 02, 2020 10:17 AM IST

अरुणाचल कोविड-19 मामलेअरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के चार और मरीज मिले, संक्रमितों की संख्या 195 हुई

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File

ईटानगर. अरुणाचल प्रदेश में चार और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 195 पर पहुंच गई है। एक अधिकारी ने बताया कि नए मामलों में से दो लोअर सियांग जिले से और एक-एक मामला नमसई और कैपिटल कॉम्प्लैक्स से सामने आया।

निगरानी अधिकारी डॉ. एल जम्पा ने बुधवार रात को बताया, ‘‘नए मरीज हाल ही में राज्य लौटे थे और वे पृथक-वास केंद्रों में रह रहे थे। उनमें बीमारी के लक्षण नहीं थे।” उन्होंने बताया कि राज्य में अब भी कोविड-19 के 128 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि 66 मरीज स्वस्थ हो गए हैं और एक व्यक्ति की मौत हो गई है। जम्पा ने बताया कि 1,669 नमूनों के जांच नतीजों का इंतजार किया जा रहा है।