उत्तर भारत

Published: Aug 04, 2020 09:02 AM IST

असम गैस लीकअसम में गैस पाइपलाइन फटी, किसी नुकसान की सूचना नहीं : अधिकारी

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

 गुवाहाटी. असम के गेलेकी तेल क्षेत्र में ओएनजीसी की एक भूमिगत गैस पाइपलाइन सोमवार को फट गई, जिसके बाद लीक हुई गैस पूरे क्षेत्र में फैल गई। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। ओएनजीसी के कार्यकारी निदेशक (असम परिसंपत्ति) संजीव काकरान ने पीटीआई-भाषा से कहा कि टूटी हुई लाइन के जरिए होने वाली सप्लाई को तत्काल रोक दिया गया और मरम्मत कार्य शुरू किया गया, जिसके आज देर रात पूरा होने की उम्मीद है।

उन्होंने दावा किया कि गैस लीक होने के बाद आग नहीं लगी और किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ। अधिकारी ने दावा किया कि गैस लीक के कारण कोई हताहत नहीं हुआ और आसपास के लोगों और वातावरण को भी किसी तरह की क्षति नहीं पहुंची।