उत्तर भारत

Published: Sep 24, 2022 05:55 PM IST

Jammu Kashmirगृहमंत्री अमित शाह तीन दिवसीय जम्मू कश्मीर के दौरे पर जाएंगे, जानिए...

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) 30 सितंबर से जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के दौरे पर है। उनका यह दौरा तीन दिन का है। इस दौरान गृह मंत्री दो रैलियों को संबोधित करेंगे। साथ ही चल रही बुनिवादी विकास परियोजनाओं (Development Projects) की समीक्षा करने की भी उम्मीद जताई जा रही ही है। 

जम्मू कश्मीर भाजपा प्रभारी सुनील शर्मा के अनुसार, अमित शाह अपने तीन दिवसीय दौरे के दौरान ज्यादातर समय कश्मीर (Kashmir) में बिताएंगे। इस दौरान उनके 1 और 2 अक्टूबर को राजौरी और बारामूला में रैली करने की भी योजना है। उन्होंने कहा कि उनके इस दौरे का आगामी चुनावों से कोई भी संबंध नहीं है। 

सुनील शर्मा ने आगे बताया कि पहले केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में दिसंबर में चुनाव होने की उम्मीद थी, लेकिन अब वहां अप्रैल 2023 में चुनाव होने की संभावना है। हालांकि, अंतिम निर्णय चुनाव आयोग द्वारा लिए जाने की उम्मीद है।